बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने के विवाद ने लिया गंभीर मोड़
बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने के विवाद ने लिया गंभीर मोड़

कांधला। सोमवार की शाम गांव आल्दी में बुलेट बाइक से बार-बार पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच तीव्र विवाद उत्पन्न हुआ। इस झगड़े में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए।
पूर्व प्रधान सतीश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के 17 निवासियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें टीटू, नीटू, कुनाल, वंश, विशेष, नीरज, सचिन, शुभम, सागर, लक्ष्य, विनीत, सुमित, राजेन्द्र, जितेन्द्र, हेमन्त, मोनू और लीलू शामिल हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र की शांति को बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की है।

















































