धारदार हथियारों से हमले की घटना, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धारदार हथियारों से हमले की घटना, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संवाददाता पुनीत गोयल

कैराना। धारदार हथियारों से हुए हमले के प्रकरण में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव मंडावर के निवासी दिलशाद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे उनका भाई जुल्फकार उर्फ जुल्ला, जो कैराना से खाद और दवाई लेकर बाइक से लौट रहा था, खुरगान-मंडावर के बीच ट्यूबवेल के पास स्थानीय निवासियों आवेश, अकरम, उस्मान और अहसान उर्फ कटी ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ उसकी बाइक को रोक लिया। आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब आसपास के अन्य युवक वहां पहुंचे, तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

















































