शिव भक्तों के लिए भव्य शिविर: 5000 से अधिक कांवड़ियों को मिला भोजन प्रसाद

†शिव भक्तों के लिए भव्य शिविर: 5000 से अधिक कांवड़ियों को मिला भोजन प्रसाद

 

शामली। भारत विकास परिषद मिलाप, शामली ने शिव भक्तों की सेवा में एक अनूठी पहल की है। 16 जुलाई 2025 से शुरू हुए इस विशाल शिविर का आयोजन शिव गंगा वेंकट हाल, निकट पुलिस चौकी, इंडस्ट्रियल एरिया, कंडेला में किया जा रहा है।

अध्यक्ष श्याम कुच्छल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विशेष रूप से शिव भक्तों के रहने, नाश्ते, रात के भोजन और स्नान की व्यवस्था की गई है। यह शिविर 24 घंटे संचालित है और यहां भक्तों के लिए नाश्ते में खस्ता कचौड़ी, पकौड़े और चाय, जबकि दोपहर और शाम के खाने में कढ़ी-चावल, रोटी, पुरी, नान, राजमा चावल, छोले चावल, आलू और भिंडी की सब्जी, दाल-चावल, खीर और हलवा आदि की व्यवस्था की गई है। रात में दूध भी प्रदान किया जाता है। अब तक 5000 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया है।

सचिव प्रदीप संगल ने बताया कि इस शिविर में शहर के गणमान्य व्यक्ति भी पहुंचे और प्रशासन ने इसकी भरपूर प्रशंसा की। सभी का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्होंने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में खाने की व्यवस्था के तहत सत्र संयोजक अनुज जैन, वित्त सचिव आकाश वर्मा, विनोद जैन, कार्यक्रम संयोजक अनुराग गोयल, संजय गिरी और रितेश जैन ने उत्कृष्ट प्रबंधन किया है। इस भव्य शिविर ने शिव भक्तों के बीच सेवा की एक नई मिसाल पेश की है।