नवाब तालाब के निकट नाला निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन

नवाब तालाब के निकट नाला निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन

संवाददाता पुनीत गोयल

 

कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा नवाब तालाब के समीप नाले के निर्माण के खिलाफ स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा नवाब तालाब के पास नाले का निर्माण कार्य जारी है। इस निर्माण के दौरान कुछ निवासियों ने विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि नाला शेख बिरादरी के कब्रिस्तान की चार फीट ऊँचाई पर बनाया जा रहा है, जो कि बस्ती के मकानों से भी अधिक ऊँचा है। इससे कब्रिस्तान और बस्ती में पानी निकासी की समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तारिक रजा एडवोकेट ने भी मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर नाला निर्माण को रोकने की मांग की है।