खो गया 15 वर्षीय प्रणव जैन: आपकी सहायता की जरूरत! कावड़ देखने गए थे, रात भर नहीं लौटे घर

खो गया 15 वर्षीय प्रणव जैन: आपकी सहायता की जरूरत!

कावड़ देखने गए थे, रात भर नहीं लौटे घर

 

संवाददाता पुनीत गोयल

[स्थान] – 15 वर्ष का युवक, प्रणव जैन, जिसकी लंबाई 5 फुट 7 इंच है, कल शाम 5:30 बजे साइकिल लेकर कावड़ देखने पब्लिक इंटर कॉलेज गया था। वह रात भर घर नहीं आया है, जिससे उसके परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है।

परिजन सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि यदि किसी को प्रणव के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत संपर्क करें।

प्रणव के पिता, निर्मल कुमार जैन, ने सभी से अपील की है कि अगर किसी के पास भी इसकी कोई सूचना हो तो कृपया उन्हें 090451 32456 पर सूचित करें।
निर्मल जैन ने इस सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पुलिस को भी अवगत कराया है।

कृपया सहयोग करें और इस विषय में जागरूकता फैलाएं।