कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन: झिंझाना चेयरमैन ने किया उद्घाटन समारोह
कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन: झिंझाना चेयरमैन ने किया उद्घाटन समारोह
Report Puneet Goel Journalist

शामली/झिंझाना। बिडौली और टपराना में झिंझाना चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप ने अपने समर्थकों के साथ कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने फीता काटा और हवन कार्यक्रम में भी भाग लिया।
इस सेवा शिविर का आयोजन सभी ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है। उद्घाटन समारोह में सैनी, राजवीर सिंह, सोनू कुमार, सत्येंद्र कश्यप, मनोज नामदेव सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
नगर पंचायत कार्यालय से जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को ग्राम पंचायत टपराना और बिडौली में निःशुल्क कावड़ सेवा का आरंभ हुआ। कावड़ शिविर के भव्य आयोजन के लिए आयोजकों और सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में भाजपा नेता राहुल देव गुप्ता, डा. सतीश कश्यप, विशेष सरोहा, विकास कश्यप उदपुर, और गुलाब कश्यप भी शामिल हुए।

















































