विद्युत विभाग की टीम पर हमला, मोबाइल छीने जाने का मामला

विद्युत विभाग की टीम पर हमला, मोबाइल छीने जाने का मामला

Report Puneet Goel Journalist

कैराना। विद्युत कनेक्शन काटने के दौरान विभागीय टीम पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने हमला करते हुए अभद्रता की। इस दौरान टीम के लाइनमैनों से मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। इस मामले में पुलिस ने JE की शिकायत पर चार नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

झिंझाना में उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता प्रेम सिंह ने स्थानीय कोतवाली में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह अपनी टीम के साथ गांव पाटीकलां में बकाया बिलों के कारण विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई के लिए गए थे। वहां गांव के जावेद चौधरी, साजिद, यामीन और मुरसलीन ने 15-20 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर विभागीय कार्रवाई का विरोध किया।

आरोप है कि उन्होंने टीम के साथ अभद्रता की और लाइनमैन के मोबाइल फोन छीनने के साथ-साथ कनेक्शन काटने के लिए पोल पर चढ़े लाइनमैन दिनेश को भी धमकी देकर नीचे उतार दिया। आरोपियों ने टीम के सदस्यों को पिटाई की धमकी दी, जिसके कारण टीम को सुरक्षित लौटना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।