चेयरमैन के खिलाफ 13वें दिन भी जारी रहा सभासदों का धरना

चेयरमैन के खिलाफ 13वें दिन भी जारी रहा सभासदों का धरना

Report Puneet Goel Journalist

:-किसान यूनियन आजाद के पश्चिमी उत्तर-प्रदेश अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सभासदों को दिया समर्थन

कैराना। नपा चेयरमैन के खिलाफ सभासदों का धरना-प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसान यूनियन आजाद के पश्चिमी उत्तर-प्रदेश अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने धरनास्थल पर पहुंचकर सभासदों को अपना समर्थन दिया।
विगत चार जुलाई से पालिका प्रांगण में नपा चेयरमैन के खिलाफ शुरू हुआ सभासदों का धरना सोमवार को 13वें दिन भी निरन्तर जारी रहा। सभासदों ने पालिका चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर तानाशाही, निरंकुशता व विकास कार्यों की अनदेखी समेत अनेकों गम्भीर आरोप लगाए है। बुधवार को किसान यूनियन आजाद के पश्चिमी उत्तर-प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौधरी व उपाध्यक्ष शाहरुख चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ में धरनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने धरने में शामिल होकर सभासदों की मांगों का समर्थन किया। इस दौरान तौसीफ चौधरी, हारुण कुरैशी, शाहिद हसन, फुरकान चौधरी, उम्मेद राणा, चौधरी आज़म, चौधरी बाबर, चौधरी अब्बास, चौधरी हारूण आदि मौजूद रहे।