कांवड़ सेवा शिविर में सांसद इकरा हसन की मौजूदगी: श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद
कांवड़ सेवा शिविर में सांसद इकरा हसन की मौजूदगी: श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद
Report Puneet Goel Journalist

कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों को अपने हाथों से प्रसाद बांटा। शिविर के संचालकों ने सांसद का स्वागत भगवा रंग के पटके से किया, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सहारनपुर मार्ग पर स्थित कांवड़ सेवा शिविर में सांसद इकरा हसन ने श्रद्धालुओं के साथ समय बिताया। उन्होंने शिव भक्तों को प्रसाद देते हुए कहा कि यह हमारे देश की साझा संस्कृति का हिस्सा है, जिसे हमें आगे बढ़ाना चाहिए।
सांसद इकरा हसन का मामा सरसावा क्षेत्र से है, इसी कारण वह शिविर संचालक को ‘मामा’ कहकर संबोधित कीं। शिविर संचालक संजय ने सांसद को पटका पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि हम आपके आगमन से खुश हैं। सांसद ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘हमारी संस्कृति प्रेम और भाईचारे के साथ आगे बढ़ेगी।’
सांसद ने श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रावण महीने में भक्त भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं, और यह हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके साथ ही, उन्होंने सभी धर्मों के प्रति सम्मान का संदेश भी दिया।é

















































