कैराना में कांवड़ मेला की तैयारी को लेकर नगर पालिका प्रशासन की अहम पहल

कैराना में कांवड़ मेला की तैयारी को लेकर नगर पालिका प्रशासन की अहम पहल

Report Himanshi Agarwal

 

कैराना। नगर पालिका प्रशासन ने कांवड़ मेला 2025 की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 12 नए कांवड़ मेला प्रभारी नियुक्त किए हैं। इस प्रक्रिया में प्रमुख रूप से वार्ड सभासद एवं समाजसेवी शगुन मित्तल का नाम सामने आया है, जिन्हें इस महूर्त के तहत विशेष भूमिका सौंपी गई है।

नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के विभिन्न वार्ड्स से चुने गए प्रतिभाशाली और समर्पित लोगों को कांवड़ मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है। इनमें शगुन मित्तल (सभासद वार्ड-15), सागर गर्ग, महबूब अली, रईस अहमद (सभासद वार्ड-11), डा. बलवान, हाजी हारून (सभासद वार्ड-10), तौसीफ अहमद (सभासद वार्ड-02), राजपाल सिंह (सभासद वार्ड-04), राशिद अहमद (सभासद वार्ड-05), मौ. सालिम, इन्तजार अहमद और शहीद हसन (सभासद वार्ड-21) शामिल हैं।

इन प्रभारीयों का मुख्य कार्य कांवड़ मेला 2025 को सुचारू रूप से संपन्न कराना होगा। उन्हें पालिका कर्मचारियों का मार्गदर्शन करने और समय-समय पर दिशा-निर्देश देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कांवड़ यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो।

सभासद शगुन मित्तल ने कुछ दिनों पहले ही प्रशासन से कांवड़ मेला की सफलतापूर्वक व्यवस्था हेतु विशेष मांग की थी। उनका कहना है कि यह कार्य न केवल प्रशासन के लिए बल्कि समाज के लिए भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी प्रभारीयों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने कार्यों में समर्पण और निष्ठा के साथ जुटें ताकि कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

इसके अलावा, सभासदों ने आम जनमानस से भी अपील की है कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखें और कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में पूरी तरह से सहयोग करें। इस प्रकार, नगर पालिका प्रशासन की यह पहल सुनिश्चित करेगी कि कांवड़ मेला 2025 एक यादगार और व्यवस्थित आयोजन के रूप में उभरकर सामने आए।