विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

 

The Great Indian News चौसाना/झिंझाना। क्षेत्र के इंद्रानगर में घरेलू कलह के चलते एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने न केवल इलाज में लापरवाही बरती, बल्कि जानबूझकर उसे जहर देकर हत्या भी की है। फिलहाल, ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, इंद्रानगर निवासी मनीष की शादी चार वर्ष पूर्व सहारनपुर जनपद के अम्बेहटा निवासी मौनिका से हुई थी, और उनके दो बच्चे भी हैं। परिजनों के अनुसार, चार दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। विवाद के बाद मोनिका ने कथित रूप से जहर खा लिया। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे समय पर डॉक्टर के पास नहीं ले जाकर इलाज में लापरवाही दिखाई।

मोनिका की स्थिति बिगड़ते देखकर शनिवार देर शाम उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच, रविवार को जब मोनिका के मायके वाले इंद्रानगर पहुंचे, तो उनके साथ कथित तौर पर मारपीट भी की गई।

मोनिका के भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने जानबूझकर उनकी बहन को प्रताड़ित किया और सही इलाज न करवाकर उसकी जान ले ली। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी बहन को देखने पहुंचे, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की।

इस मामले में चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हो चुकी है। शव अभी करनाल में है और परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, मनीष और उसके परिजन घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हैं।