न्यायालयी विवाद के चलते चौसाना में 13 दुकानों की कुर्की
न्यायालयी विवाद के चलते चौसाना में 13 दुकानों की कुर्की
चौसाना/झिंझाना। आज एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने चौसाना गांव में 13 दुकानों को सील कर कुर्क कर दिया है। यह कार्रवाई कैराना सिविल कोर्ट में चल रहे एक स्वामित्व विवाद के चलते की गई है, जिसमें गणेश बिंदल बनाम वसीम राजा शामिल हैं।
स्थानीय प्रशासन ने दुकानों की कुर्की का आदेश इस वजह से दिया है क्योंकि वसीम राजा पर अवैध कब्जे का आरोप है। इस विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद एसडीएम ने इस कदम को उठाने का निर्णय लिया। हालांकि, दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया है, उनका कहना है कि उन्हें पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया, जिससे वे अपना सामान निकाल पाते।
सूत्रों के अनुसार, विवाद का संबंध खसरा नंबर 881 और 882 से है। गणेश बिंदल और वसीम राजा के बीच स्वामित्व का टकराव पिछले कुछ समय से चल रहा है। लगभग एक महीने पहले 10 जून को पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने कुर्की का आदेश दिया था। नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार एवं थाना झिंझाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को सील किया।
थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है और दुकानदारों को अपनी बात न्यायालय में रखने की सलाह दी गई है।
दूसरी ओर, दुकानों के मालिक वसीम राजा का आरोप है कि सहारनपुर आयुक्त द्वारा 16 जून को स्टे दिए जाने के बावजूद प्रशासन ने जानबूझकर उनकी संपत्ति पर कार्रवाई की। दुकानदारों ने इस कदम को प्रशासनिक शोषण करार देते हुए न्याय की मांग की है। इन दुकानों का खसरा नंबर 881 व 882 में गणेश बिंदल का नाम सह खातेदार के तौर पर दर्ज है, जबकि कुछ दुकानदार पुराने किराएदार बताए जा रहे हैं।

















































