किसान के साथ हुई मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
किसान के साथ हुई मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
कैराना। क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी रामपाल सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह अपने परिवार के साथ खेत से पशुओं का चारा लेने के लिए बुग्गी पर बैठकर जा रहा था। रास्ते में चकरोड, खेत की मेढ़ आदि की पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही संजीव कुमार, राजू और जसबीर लाठी, डंडे और फावड़े लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उनके द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग आ गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

















































