अवधेश पांडे का न्यायिक सफर समाप्त, सेवानिवृत्त हुए अपर जिला जज

अवधेश पांडे का न्यायिक सफर समाप्त, सेवानिवृत्त हुए अपर जिला जज

REPORT  PUNEET GOEL

आज जनपद न्यायालय शामली में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ लिखा गया जब अपर जिला जज श्री अवधेश पांडे ने अपने कार्यकाल को समाप्त करते हुए सेवानिवृत्ति ली। श्री पांडे जी की नियुक्ति वर्ष 2024 में एससी/एसटी तथा विद्युत मामलों के विशेष न्यायाधीश के रूप में हुई थी।

उक्त सम्माननीय न्यायाधीश का जन्म जनपद जौनपुर में हुआ था और उन्होंने वर्ष 2006 में न्यायिक अधिकारी के रूप में अपने करियर की शुरुआत जनपद बाराबंकी से की थी। अपनी न्यायिक यात्रा में, उन्होंने जनपद आजमगढ़, चित्रकूट, गोरखपुर, बुलंदशहर, और फिरोजाबाद जैसे जिलों में सेवा दी।

सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में न्यायिक परिवार के सभी सदस्य, मुख्य न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह, अपर जिला जज रितु नागर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा, एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों ने उनकी विदाई को यादगार बनाया। श्री पांडे की धर्मपत्नी शोभा पांडे और पुत्री अंशिका सहित जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान, समस्त न्यायिक स्टाफ एवं कई वकील साथी इस अवसर पर मौजूद रहे।

सभी ने मिलकर एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया, जिसमें ढोल-नगाड़ों की गूंज में श्री पांडे को उनके आवास तक विदाई दी गई। सभी ने पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री अवधेश पांडे का न्यायिक करियर सफलताओं से भरा रहा है, और उनकी उपस्थिति न्यायालय में हमेशा याद की जाएगी। चलिए, हम सभी उनके आने वाले जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दें!