पशु सेवा ही पशुपतिनाथ सेवा

पशु सेवा ही पशुपतिनाथ सेवा

Report Puneet Goel Journalist

 

शामली। जनपद शामली में पिछले चार वर्षों से निरंतर सेवा भाव में कार्यरत वानर सेवा, कुत्तों की

सेवा, तथा चीटियों और मकोड़ों की निस्वार्थ सेवा का 167वां सप्ताह आज बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह अद्भुत आयोजन बालाजी धाम, झिंझाना रोड स्थित मंदिर परिसर के निकट हुआ।इस कार्यक्रम में सर्वे सेवादारों ने अपने तन, मन और धन से योगदान देते हुए खाद्य सामग्री प्रदान की। आज की वानर सेवा में योगदान देने वालों में शामिल थे:

नीरज सैनी ने 25 किलो आम
रुपेश गर्ग ने 10 पैकेट बंद
मोहित (चक्की वाले, बड़ा बाजार) ने 1.25 किलो काले चने
रामेश्वर जी एवं राधेश्याम जी ने 1 किलो भीगे हुए काले चने और लगभग 10 रोटियां
आशीष जिंदल जी ने लगभग 1 किलो पेटीज का चूरा
निखिल गोयल ने 1 किलो बूंदी के लड्डू
इसके अलावा, 12 दर्जन केले, लगभग 30 रोटियां, और 50 पैकेट परले-G बिस्किट भी वितरित किए गए।
साथ ही, लगभग सवा 2 किलो चीटियों और मकोड़ों के लिए खास खाद्य सामग्री तैयार की गई।

इस सेवा में शामिल सभी सेवादारों में शामिल थे:

शिव कुमार जी (एलआईसी वाले)
योगेंद्र मास्टर
राहुल गोयल
रुपेश गर्ग
सनी ठाकुर
राधेश्याम जी (पोस्ट ऑफिस)
संजय जैन
अरिहंत जैन
बोबिनदर (समाजसेवी)
मनोज कुमार (समाजसेवी)
अभिषेक वत्स
अमित जैन
रामेश्वर जी (पोस्ट ऑफिस)
भारत शर्मा (समाजसेवी व पत्रकार)
निखिल गोयल
मनोज शर्मा (योगाचार्य)
नीलम शर्मा
कीर्ति गोयल

हम शामली के जन समाज से आशा करते हैं कि आप सभी हर रविवार को सुबह 7:45 बजे अपने परिवार के साथ इस पुण्य सेवा कार्य में शिरकत करें और अपना अमूल्य योगदान दें। यह सेवा हमारे जीवन को सार्थक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्य सेवाकर्ता: संदीप गोयल
रक्त सेवादार, शामली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *