कॉलिज में सात दिवसीय रंग पाठशाला का आयोजन

कॉलिज में सात दिवसीय रंग पाठशाला का आयोजन

Report Puneet Goel

कैराना। कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में विगत 18 जून से सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को रंगमंच की बुनियादी विधाओं एवं आंगिक-वाचिक अभिनय से परिचित कराया जा रहा है। कार्यशाला का आयोजन उत्तर-प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के निर्देश पर भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के द्वारा किया गया है, जिसमें प्रशिक्षक का उत्तरदायित्व मयंक प्रताप निर्वहन कर रहे है। प्रशिक्षक मयंक प्रताप ने बताया कि छात्र-छात्राओं के आंतरिक हुनर को विकसित करने हेतु सात दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा। शिविर रोजाना प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल छात्र-छात्राएं अभिनय कला में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक्टिंग की बारीकियां सीख रहे है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अभिनय कौशल व्यक्तित्व विकास में सहायक है। इसलिए जीवन में सफल होने के लिए पढ़ाई से अलग भी विद्यार्थियों को अपने कौशल को प्रशिक्षण के द्वारा बढ़ाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *