धूमधाम से मनाया गया ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस

धूमधाम से मनाया गया ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस

कैराना: ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस हर्ष के साथ मनाया गया। अधिकत्तर लोगों ने शिविर में पहुंचकर योगा अभ्यास किए। वहीं स्वस्थ जीवन में योग के महत्वों पर प्रकाश डाला गया।

पुनीत गोयल

भारतीय योग संस्थान कैराना द्वारा आयोजित ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस टीचर्स कालोनी में स्थित डीके कान्वेंट स्कूल में भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम उत्तर प्रदेश सयुक्त उद्योग व्यापार मंडल व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ बड़ी भव्यता व हर्षोउल्लास के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शिविर का संचालन संजय राजवंशी व मुख्य अतिथि डा सतीश कुमार गर्ग प्राकृतिक चिकित्सक एवं आयुर्वेदाचार्य शामली रहे।अध्यक्षता डीके कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार सेन द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि नेत्र विशेषज्ञ डा सपन गर्ग व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा रहे।भाजपा कैराना मंडल अध्यक्ष अतुल मित्तल व पश्चिम उत्तर प्रदेश सयुक्त उद्योग व्यापार मंडल कैराना अध्यक्ष प्रदीप गोयल व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर संघ संचालक कमल सैनी व सभासद पति सागर गर्ग मंचाचीन रहे।संस्थान के साधको व साधिकाओं ने अतिथियो को बेज लगा कर सम्मानित किया। इस दौरान आसन ग्रीवाचलन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, शलभासन, उत्तानमंडूक आसन, व आदि करवाये। आलोक चौहान ने हास्य योग करवा कर सभी को प्रफुल्लित कर दिया, संजय राजवंशी व वीरेंद्र सैनी व अमन वर्मा ने प्राणायाम व ध्यान करवाये। नगर व गांव झाड़खेड़ी, जगनपुर व अलीपुर व पजीठ से साधको व साधिकाओं ने योग शिविर में हिस्सा लिया व लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *