देवेंद्र के हत्यारोपियों पर रासुका लगाने की मांग, महापंचायत व धरना देने की दी चेतावनी

देवेंद्र के हत्यारोपियों पर रासुका लगाने की मांग, महापंचायत व धरना देने की दी चेतावनी

पुनीत गोयल
कैराना : चार दिन पूर्व गांव मामौर के जंगल में हुई हरियाणा के किसान देवेंद्र की हत्या के बाद मामला तुल पकड़ता जा रहा हैं। यशवीर महाराज ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन से हत्यारोपियों पर रासुका लगाने की मांग की गई हैं। वहीं रासुका की कार्रवाई नहीं होने पर मामौर गांव में हरियाणा व यूपी के हिंदू जन समूह के साथ धरना प्रदर्शन व महापंचायत करने का ऐलान किया गया। हालांकि पुलिस घटना में शामिल दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। जबकि घटना को अंजाम देते वक्त घायल हुए तीसरे हत्यारोपी का पुलिस अभिरक्षा में मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

गत सोमवार को हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र की चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र की ओर से गांव मामौर निवासी नदीम, शोबान व फरमान निवासीगण ग्राम मामौर के खिलाफ कोतवाली कैराना पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी फरमान व नदीम को घटना वाले दिन शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था। पकड़ा गया आरोपी नदीम मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हो गया था। जबकि तीसरा आरोपी शोबान घटना को अंजाम देते वक्त घायल हो गया था, जिसका पुलिस अभिरक्षा में मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। गत गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया हैं। जिसमें मृतक देवेंद्र के भाई ने सुरक्षा-व्यवस्था पर गम्भीर सवाल उठाए। जिसके बाद मामला तुल पकड़ रहा हैं। शुक्रवार को पीठाधीष्वर योग साधना स्वामी यशवीर महाराज आश्रम बघरा मुजफ्फरनगर ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए कहा कि मामौर में एक जाट समाज के व्यक्ति की कट्टरपंथी मुस्लिम जेहादियों ने चाकू व गोलियां मार के निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। हत्यारोपी की ओर से घटना को दूसरा रूप देने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है की मृतक की किसी महिला से फोन पर बात होती थी। जिसे बिल्कुल सफेद झूठ बताते हुए। जनपद शामली के पुलिस प्रशासन से वांछित आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए। घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियो पर रासुका के तहत कारवाई करने की मांग की गई। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर अपराधियों पर रासुका नहीं लगाई गई। हिंदू समाज के लोगों के साथ मामौर में आगामी 27 जून की दोपहर एक बजे महापंचायत करने का ऐलान किया गया। रासुका की कार्रवाई नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। वहीं उन्होंने कैराना को किसी भी कीमत पर कश्मीर नहीं बनने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *