कैराना में पुरानी रंजिश के चलते युवक की दिनदहाड़े हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
कैराना में पुरानी रंजिश के चलते युवक की दिनदहाड़े हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
पुनीत गोयल
कैराना: पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की खेत में दिनदहाड़े गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुख्य आरोपी शोबान पुत्र नासिर को गिरफ्तार कर लिया है।
कैराना। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय देवेंद्र पुत्र ईश्वर सोमवार सुबह अपनी भूमि पर धान की फसल की निगरानी के लिए गए थे। उसी समय उनके खेत के बटाईदार इस्लाम को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाते समय घात लगाए बैठे दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने देवेंद्र को चाकू से गंभीर चोटें पहुंचाई और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस और एसओजी दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शोबान को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

















































