एमकेबी महासभा के नेतृत्व पांचवे रक्तदान शिविर का हुआ सफल अयोजन
एमकेबी महासभा के नेतृत्व पांचवे रक्तदान शिविर का हुआ सफल अयोजन

महासभा के आह्वान पर रक्तदानवीरो ने बढ़चकर किया रक्तदान
पुनीत गोयल
कैराना। राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर एमकेबी महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जानकारी के अनुसार रविवार को क्षेत्र के गांव अलीपुर में एमकेबी महासभा के नेतृत्व में एवं रक्तसेवा ट्रस्ट द्वारा सयुक्त रूप से राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर पांचवा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिवर में महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय ग्राम वासियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस दौरान महासभा प्रमुख दीपक बालान, राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष डॉक्टर सोनू कश्यप, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप कश्यप समेत कई पदाधिकारियो ने रक्तदान कर राष्ट्रसेवा को समर्पित किया। महासभा के राष्ट्रिय सचिव संदीप कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक सभा का आयोजन किया । सभा का शुभारंभ फीता खोलकर एवं भगवान महृषि कालू बाबा जी को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाः श्रीपाल कश्यप व अरुण प्रकाश राय ने द्वार की गई। मुख्य अतिथियों ने रक्तदानवीरों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करना जीवन का सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने से दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से मानव सेवा का पुण्य फल प्राप्त होते हैं। इस दौरान मुख्य अतिथियो का फूल माला पहनकर व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया। राष्ट्रीय सचिव संदीप कश्यप ने रक्दाताओं का हौसला बढाते हुए रक्तदान के प्रति सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं को मोबाइल फोन, वटर बोतल का सेट, रक्तवीर मेडल उपहार के स्वरूप में देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कार्यकर्ताओ को रक्तदान करने को लेकर प्रेरित किया। महासभा प्रमुख दीपक कुमार बालान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है। कि एमकेबी महासभा निष्पक्ष राष्ट्र व सामाज हित में कार्य करती आ रही है। और आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहेगी। महासभा का प्रयास है कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को रक्तवीर के रूप में संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और रक्तदान के प्रति सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम सयोजक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा सोनू कश्यप ने बताया कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वोदय ब्लड बैंक की टीम ने कलेक्शन किया जिसमे टीम सुपरवाइजर राघवेंद्र सिंह टेक्नीशियन मीनू, काजल, रशीद,, आकाश ने टीम के साथ ब्लड डोनेट किया इस अवसर पर लगभग 80 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया वहीं 50 लोगों ने रक्तदान कर योगदान दिया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक डा. सोनू कश्यप, डॉ कृष्ण पाल, जोगिंदर कश्यप, डाॅ. पुष्पेंद्र, करन बालान, डाॅ रवि कश्यप, दीपक चंद्रा, मोनू, नितिन उपाध्याय, माः विजयपाल, देवीलाल, कमल कश्यप, रोहित, अजय, प्रदीप कुमार, डाः अभिमन्यु, साजिद, चन्द्रो, कल्लू, जाबिर, अनुभव, प्रवीण कुमार, संजीव, आदी मौजूद रहे।

















































