भाजपाइयों ने किया विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन

भाजपाइयों ने किया विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन

पुनीत गोयल
कैराना। कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नगरपालिका परिषद शामली के चेयरमैन अरविंद संगल ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस दौरान केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में देशभर में किये जा रहे विकास कार्यों का बखूबी बखान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैराना मंडलाध्यक्ष अतुल मित्तल एवं कुशल संचालन प्रदीप राणा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, ओबीसी मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री रूबी चौधरी, जिला महामंत्री दामोदर सैनी, राकेश गोयल, डॉक्टर श्रीपाल कश्यप, ईश्वरचंद, राजकुमार सेन, शक्ति सिंघल, रोहतास सैनी, दिनेश गौतम, सतीश कश्यप, धर्मवीर वाल्मीकि, अबरार अहमद, डॉ घनश्याम शर्मा, रणबीर कश्यप, नवीन अग्रवाल, चौधरी गय्यूर अली, इलियास अहमद, मनोज वाल्मीकि, अरुण प्रकाश राय, धनीराम कश्यप, आशीष सैनी, पुष्पा देवी, विष्णु देवी, रश्मि सैनी, रश्मि गर्ग, यशिका अग्रवाल, डॉक्टर कविता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *