पंजीठ बिजलीघर पर रखवाया गया 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत पुनीत गोयल
पंजीठ बिजलीघर पर रखवाया गया 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
पुनीत गोयल

कैराना। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पंजीठ से जुड़े घरेलू व ट्यूबवेल उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। विभाग ने चार गांवों के उपभोक्ताओं व मामौर में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में विद्युत आपूर्ति हेतु बिजलीघर में रखे 5 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता में वृद्धि की है। अब यहां से 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं को पावर सप्लाई की जाएगी।
विगत कई दिनों से आसमान से बरस रही भयंकर आग ने चारों ओर त्राहिमाम मचा रखी है। ऐसे में विद्युत विभाग को सबसे अधिक विकट परिस्थितियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नही है। अत्यधिक भार के चलते विद्युत उपकरण काम करना छोड़ रहे है। ऐसे में गांव रामड़ा, पंजीठ, मामौर व मवी के घरेलू व ट्यूबवेल उपभोक्ताओं के लिए राहत का समाचार है। पंजीठ बिजलीघर पर रखे 5 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता में वृद्धि की गई है। अब 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। रविवार को एसडीओ कैराना अमित कुमार गुप्ता की मौजूदगी में बिजलीघर पर रखे गए 10 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से विद्युत आपूर्ति शुरु की गई। इस दौरान भाकियू नेता पुष्कर सैनी व बिजलीघर स्टाफ मौजूद रहा। वहीं, एसडीओ अमित गुप्ता ने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत मामौर में लगाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पंजीठ बिजलीघर पर 10एमवीए का ट्रांसफार्मर रखवाया गया है। इससे रामड़ा, पंजीठ, मवी व मामौर के उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा।

















































