कैराना में नवनियुक्त एसडीएम निधि भारद्वाज का व्यापारियों ने किया स्वागत, अतिक्रमण और यातायात जैसे मुद्दों पर हुई खुलकर चर्चा

  • कैराना में नवनियुक्त एसडीएम निधि भारद्वाज का व्यापारियों ने किया स्वागत, अतिक्रमण और यातायात जैसे मुद्दों पर हुई खुलकर चर्चा

    पुनीत गोयल
    कैराना। मंगलवार को नवनियुक्त उपजिलाधिकारी निधि भारद्वाज के चार्ज संभालते ही नगर में प्रशासनिक सक्रियता का नया दौर शुरू हो गया। कार्यभार ग्रहण करते ही एसडीएम कार्यालय में व्यापारिक संगठनों का जमावड़ा लगा, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और नगर से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

    पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की कैराना इकाई ने नगर अध्यक्ष प्रदीप गोयल के नेतृत्व में एसडीएम निधि भारद्वाज को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान व्यापारियों ने नगर की कई प्रमुख समस्याएं सामने रखीं, जिनमें अतिक्रमण, अव्यवस्थित ई-रिक्शा संचालन, लगातार लगने वाला ट्रैफिक जाम, साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था और फुटपाथी दुकानदारों की बढ़ती संख्या शामिल रहीं।

    व्यापारियों ने बताया कि मुख्य बाजार में ई-रिक्शा की अव्यवस्थित आवाजाही से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में भी परेशानी होती है। साथ ही, सड़क किनारे फैलते अवैध अतिक्रमणों ने नगर की व्यवस्था और सौंदर्य दोनों को नुकसान पहुंचाया है।

    इन मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम निधि भारद्वाज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के की जाएगी। उन्होंने दो टूक कहा, “कानून सबके लिए समान है – चाहे वह छोटा रेहड़ीवाला हो या बड़ा व्यापारी। जब कार्रवाई होगी, तो किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि नगर की व्यवस्था सुधारने के लिए आरटीओ समेत संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही इसका असर सड़क पर दिखेगा।

    एसडीएम ने यह भी कहा कि व्यापार किसी भी नगर की रीढ़ होता है और व्यापारियों के सहयोग के बिना विकास अधूरा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी तरह संवाद के माध्यम से समाधान की दिशा में काम किया जाएगा।

    व्यापार मंडल की ओर से महामंत्री अनुज मित्तल, कोषाध्यक्ष संजय राजवंशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. इमरान, नगर मंत्री गौरव सिंघल और वरिष्ठ व्यापारी मांगेराम रुहेला सहित कई गणमान्य व्यापारी इस अवसर पर मौजूद रहे। सभी ने नगर की शांति, व्यवस्था और विकास कार्यों में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

    नवनियुक्त एसडीएम निधि भारद्वाज का यह सक्रिय, स्पष्ट और संवादशील रवैया इस बात का संकेत है कि अब कैराना में प्रशासनिक शैली केवल दफ्तरों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि धरातल पर दिखाई देगी। संवाद, समाधान और सख़्ती—इन तीन सूत्रों के साथ प्रशासनिक बदलाव की एक नई शुरुआत का संकेत शहरवासियों को मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *