M K B महासभा ने राहगीरों को पिलाया मीठा शर्बत
M K B महासभा ने राहगीरों को पिलाया मीठा शर्बत

पुनीत गोयल
कैराना: गर्मी की तपती दोपहरी में खंद्रावली रोड पर महर्षि कालूबाबा महासभा के कार्यकर्ताओ ने राहगीरों के लिए शरबत की सबील लगाई। यह मीठा ठंडा शरबत रिक्शा चालकों और कामकाजी लोगों के लिए राहत का कारण बना। सभी को इसे पीकर सुकून मिला।
रविवार क्षेत्र के गांव अलीपुर में खंद्रावली रोड गोगा मांढी के पास महर्षि कालूबाबा महासभा के तत्वाधान में भीषण गर्मी के चलते मीठे शरबत की सबील लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाया गया।
मई-जून की तपती दोपहरी और गर्म हवाओं के बीच जब आमजनजीवन पसीने से तरबतर था, ऐसे में महर्षि कालूबाबा महासभा द्वारा लगाई गई शरबत की सबील ने राहगीरों को राहत पहुंचाई। राह चलते लोग, रिक्शा चालक और ढेले वाले, जो चिलचिलाती धूप में अपने रोज़मर्रा के काम में जुटे थे, उनके लिए मीठा ठंडा शरबत किसी अमृत से कम नहीं था। शरबत पीते ही लोगों के चेहरे पर सुकून और ताज़गी झलक उठी। इस दौरान डाः सोनू कश्यप, जितेंद्र कुमार, नितिन उपाध्याय, मोनू हलवाई, दीपक कुमार बालान, पुष्पेंद्र कश्यप, डाः रवि , अतर सिंह, डाः श्रीपाल कश्यप, दीपक चन्द्रा,बालेश देवी, डाः बबीता देवी, विशाल कश्यप, शुभम, जोगिंदर, गोविंद आदि मौजूद रहे।

















































