सहारनपुर डीआईजी अभिषेक सिंह ने कोतवाली कैराना में मचाई हलचल, जमकर फटकार और ईनाम — पूरा थाना प्रशासन अलर्ट मोड में!

सहारनपुर डीआईजी अभिषेक सिंह ने कोतवाली कैराना में मचाई हलचल, जमकर फटकार और ईनाम — पूरा थाना प्रशासन अलर्ट मोड में!
पुनीत गोयल
कैराना। रविवार की दोपहर सहारनपुर रेंज के तेजतर्रार डीआईजी अभिषेक सिंह ने अचानक कोतवाली कैराना का औचक निरीक्षण कर दिया। जैसे ही उनकी गाड़ी कोतवाली परिसर में रुकी, वैसे ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर डीआईजी का भव्य स्वागत किया।

कंप्यूटर कक्ष से लेकर शौचालय तक – सबकुछ देखा बारीकी से!

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कंप्यूटर कक्ष, मेस, महिला हेल्प डेस्क, और शौचालय का बारीकी से जायजा लिया। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मियों को लापरवाही पर कड़ी फटकार भी लगाई। डीआईजी ने साफ शब्दों में कहा — “जनता की सेवा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी!”

फालोवर का मेडिकल कराने का सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अपने साथ चल रहे फालोवर का तुरंत मेडिकल कराने के निर्देश दिए, जिससे विभाग में अनुशासन और संवेदनशीलता दोनों का संदेश गया।

चौकीदारों को किया सम्मानित, गार्ड्स को मिला इनाम!

डीआईजी अभिषेक सिंह ने कर्तव्यनिष्ठ चौकीदारों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और साथ ही पांच गार्डों को 500-500 रुपए नकद इनाम भी दिया। इससे जवानों में गज़ब का उत्साह भर गया।

इस पूरे निरीक्षण ने यह साफ कर दिया कि डीआईजी साहब सिर्फ कुर्सी पर बैठने वाले अफसर नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत पर नजर रखने वाले सख्त प्रशासक हैं। उनके इस दौरे से पुलिस महकमे में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

“काम करो या तैयारी करो – डीआईजी का अगला निरीक्षण कभी भी हो सकता है!”

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या यह कड़ाई सिर्फ कैराना तक सीमित रहती है या फिर पूरे सहारनपुर रेंज में पुलिस महकमा और चुस्त-दुरुस्त नजर आने लगेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *