पत्रकारिता में सर्वोच्च स्थान पर हो राष्ट्र व समाज हित’

‘पत्रकारिता में सर्वोच्च स्थान पर हो राष्ट्र व समाज हित’

:-हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना की ओर विचार गोष्ठी का आयोजन
:-संगठन के कलमवीरों को पुष्प-मालाएं पहनाकर एवं उपहार भेंट करके किया गया सम्मानित

पुनीत गोयल

कैराना। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना की ओर से विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के कलमवीरों को पुष्प-मालाएं पहनाकर तथा उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुनील धीमान ने की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी ने किया, जबकि कार्यक्रम के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी एवं रियासत अली ताबिश रहे। इस दौरान हिंदी पत्रकारिता के उद्देश्य, संघर्ष एवं चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में पत्रकारिता के गिरते स्तर पर भी गहन चिंतन-मनन किया गया। वहीं, संगठन के कलमवीरों ने अपने उद्बोधन के दौरान राष्ट्र व समाज हित को प्राथमिकता में रखकर पत्रकारिता करने के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में संगठन के पत्रकार बन्धुओं को पुष्पमाला पहनाकर तथा उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक सुधीर चौधरी व महराब चौधरी, अध्यक्ष संदीप इन्सां तथा वरिष्ठ पत्रकार युसूफ त्यागी, मेहरबान अली कैरानवी, सालिम अंसारी, सलीम चौधरी, अहसान सैफी, सलीम फारुकी, सन्नी गर्ग, आशीष सैनी, अरशद चौधरी, वाजिद अली, फारूख फरीदी, नदीम चौधरी, सलमान चौधरी, फिरोज खान, आरिफ चौधरी, सुहैब खान समेत विभिन्न पत्रकार गण मौजूद रहे।
——————-

निर्वतमान सांसद ने गणेश शंकर विद्यार्थी को अर्पित किये श्रद्धासुमन

शुक्रवार को कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी कस्बे के मुख्य मार्ग पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के जनक गणेश शंकर विद्यार्थी की तस्वीर के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने पत्रकारिता जगत से जुड़े कलमवीरों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं भी ज्ञापित की। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान, ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी, भाकियू जिला सचिव गुरदीप प्रमुख, भूपेंद्र शर्मा, नरेंद्र चौहान एडवोकेट, अनुज रावल एडवोकेट, जगदीश चेयरमैन, नरेंद्र खन्द्रावली, संजय कश्यप, हरपाल भूरा, नीरज उपाध्याय, रविन्द्र प्रधान, प्रताप जगनपुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *