संदिग्ध परिस्थितियों में बीआरसी कार्यालय में लगी आग
संदिग्ध परिस्थितियों में बीआरसी कार्यालय में लगी आग
पुनीत गोयल 
कैराना। ऊँचागांव में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर कीमती सामान जलकर राख हो गया।
शुक्रवार को क्षेत्र के ऊँचागांव में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे वहां रखा सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर, मॉनिटर, फर्नीचर, इन्वर्टर, यूपीएस तथा कुछ दस्तावेज जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की सहायता से बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिस पर क्षेत्र में कार्यरत पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। वहीं, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा ने मामले की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी है, जिसमें आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

















































