जुमे की नमाज के मद्देनजर अलर्ट रहा पुलिस फोर्स
जुमे की नमाज के मद्देनजर अलर्ट रहा पुलिस फोर्स
:-पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कैराना में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई जुमे की नमाज
पुनीत गोयल
कैराना। पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कैराना में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आया। नमाज से पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे में पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगो से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं, नमाज के दौरान कस्बेे में स्थित जामा मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। पुलिस-प्रशासन की सजगता के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इस दौरान पुलिस फोर्स के जवान बॉडी प्रॉटेक्शन जैकेट पहने हुए थे। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कस्बे व क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है।

















































