विद्युत पोल के स्थान परिवर्तन का विरोध, एसडीओ से शिकायत

विद्युत पोल के स्थान परिवर्तन का विरोध, एसडीओ से शिकायत

पुनीत गोयल ū
कैराना। कस्बे के मोहल्ला दरबारकलां निवासी आहद ने विद्युत उपखंड अधिकारी कैराना अमित कुमार गुप्ता को एक प्रार्थना-पत्र दिया है। बताया कि उसका पिता इदरीश मोहल्ले में ही हलवाई की दुकान करता है। उनकी दुकान के सामने सड़क के दूसरी ओर विगत 40 वर्षों से एक विद्युत पोल लगा हुआ है। यहां एक व्यक्ति अपने मकान का निर्माण करा रहा है। उक्त व्यक्ति इस विद्युत पोल को उसके वास्तविक स्थान से हटवाकर सड़क के दूसरी ओर उनकी दुकान के सामने स्थापित कराना चाहता है। यह व्यक्ति विभाग के अधिकारियों तथा कुछ दबंग लोगो के लगातार सम्पर्क में है। विद्युत पोल के स्थान परिवर्तन का मोहल्ले के लोग भी पुरजोर विरोध करते है। विद्युत पोल का स्थान बदले जाने से मोहल्ले में लड़ाई-झगड़ा तथा आपसी सौहार्द भंग होने की प्रबल आशंका है। पत्र में एसडीओ से विद्युत पोल को यथा स्थान रखे जाने का आग्रह किया गया है।
——————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *