नंगलाराई में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रैक्टर जलकर खाक

नंगलाराई में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रैक्टर जलकर खाक

पुनीत गोयल
कैराना। खादर क्षेत्र के गांव नंगलाराई में आकाशीय बिजली गिरने से छप्पर के नीचे खड़ा किसान का महिंद्रा ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। इसके अलावा, किसान का कमरे में रखा भूसा भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गया। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
विगत बुधवार शाम अचानक हुई आंधी-बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। खादर क्षेत्र के गांव नंगलाराई निवासी इलियास पुत्र अफलातून का महिंद्रा-575 ट्रैक्टर घर के सामने स्थित छप्पर के नीचे खड़ा था। शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली छप्पर पर आकर गिरी, जिससे छप्पर में आग लग गई। छप्पर में खड़ा किसान का ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया। किसान ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ में मिलकर पानी व मिट्टी आदि से छप्पर व ट्रैक्टर में लगी आग पर बामुश्किल काबू पाया, लेकिन तब तक छप्पर व ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। इसके अलावा, किसान के छप्पर के निकट स्थित कमरे में रखा भूसा भी आग के चपेट में आकर स्वाहा हो गया। वहीं, कमरे की खिड़की भी आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त हुई है। किसान ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। वहीं, पीड़ित किसान ने प्रशासन से आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
—————–

लिप्टिस का पेड़ गिरने से मकान की दीवार व छप्पर धराशायी

बुधवार शाम आए आंधी-तूफान से गांव मवी में यमुना बांध पर खड़ा लिप्टिस का पेड़ पास में ही स्थित दो सगे भाइयों इसरार व इस्तकार के मकान पर आ गिरा, जिससे मकान के आंगन में बना छप्पर व दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घटना के वक्त दोनों भाइयों के परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद थे, जिसके चलते कोई सदस्य पेड़ की चपेट में नही आया। पीड़ित दोनों भाइयों का कहना है कि मकान के सामने यमुना बांध पर लिप्टिस के करीब 15-16 पेड़ खड़े हुए है। जो आंधी-तूफान में गिरकर उन्हें नुकसान पहुंचाते रहते है। उन्होंने पूर्व में वन विभाग को प्रार्थना-पत्र देकर उक्त पेड़ो को यहां से निकलवाने की मांग की थी, लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं, गांव का पूर्व प्रधान दिलशाद बुधवार शाम बाइक से अपने खेत गया था। बाइक खड़ी करके वह खेत में कार्य कर रहा था। इसी दौरान तूफान के चलते वहां खड़ा लिप्टिस का एक पेड़ उसकी बाइक पर आ गिरा, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, कस्बे के पानीपत मार्ग पर स्थित मजीद कॉलोनी में मुंतियाज का मकान है। बुधवार देर शाम आये आंधी-तूफान से पड़ोसी इरफान के मकान की दीवार मुंतियाज के घर की छत पर आ गिरी, जिससे छत क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य छत के मलबे की चपेट में नही आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *