बाइक सवार पत्रकार पर अज्ञात दबंगो का हमला
बाइक सवार पत्रकार पर अज्ञात दबंगो का हमला
रोककर की खूब मारपीट, राहगीरों ने बचाया
पुनीत गोयल
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर शहर के एक पत्रकार पर बाइक सवार दबंगो ने उस समय हमला कर दिया, जब वह बागपत से मुज़फ्फरनगर की ओर आ रहे थे।
रास्ते मे बड़ौदा क्षेत्र में कुछ अज्ञात आधा दर्जन से ज्यादा दबंगो ने पत्रकार को रोककर बेरहमी से पीटा और राहगीरों ने देखा तो बचाया। आरोपी मौके से धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पत्रकार ने बुढ़ाना पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं।
खालापार थाना क्षेत्र के किदवईनगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार वसीम मंसूरी कल 13 मई को बागपत के गांव पलड़ा से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, जैसे ही बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बड़ौदा स्टैंड पर पहुंचे तो अज्ञात कई बाइक पर सवार लोगों ने पत्रकार को घेर लिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरु कर दी।
लाठी डंडों से सिर पर वार करते हुए खूब पीटा और शोर सुनकर राहगीरों के रुकने पर आरोपी से मौके से फरार हो गए। पीडित पत्रकार ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

















































