भास्कर इंटरनेशनल स्कूल ने किया कमाल, प्रसिद्धि ने 97% अंक के साथ किया टॉप
भास्कर इंटरनेशनल स्कूल ने किया कमाल, प्रसिद्धि ने 97% अंक के साथ किया टॉप
विद्यालय की छात्राओं ने दिखाया अद्वितीय प्रदर्शन, लड़कों से आगे रहीं
पुनीत गोयल
कैराना। सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को आया, जिसमें भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा प्रसिद्धि ने 97% अंक प्राप्त करके स्कूल में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। उनके इस असाधारण परिणाम ने न सिर्फ उनके माता-पिता और शिक्षकों को गर्वित किया, बल्कि पूरे विद्यालय का मान भी बढ़ाया।
दूसरे स्थान पर अर्पण सैनी ने 90.2% अंक प्राप्त किए, तो तीसरे स्थान पर अब्दुल रहमान ने 86.6% अंक हासिल किए। इसी प्रतिशत को साझा करते हुए राबिया ने चौथे स्थान पर जगह बनाई, जबकि कंगना चौहान ने 85% अंकों के साथ पांचवीं पोजिशन प्राप्त की।
इस बार भी विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा, जो शिक्षा की गुणवत्ता और प्रेरणादायक माहौल का प्रमाण है।
परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर फैल गई। सभी विद्यार्थी अपनी सफलता को मेहनत, शिक्षकों की दिशा-निर्देश और माता-पिता के समर्थन का परिणाम मानते हैं।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फैसल कुरैशी ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं प्रधानाचार्य नोशाद अली ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे निरंतर मेहनत करते रहें और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहें।

















































