द न्यू हाइट्स एकेडमी में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा 100% सफल
द न्यू हाइट्स एकेडमी में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा 100% सफल

पुनीत गोयल
कैराना। मंगलवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की, जिसमें द न्यू हाइट्स एकेडमी, झाड़खेड़ी रोड, ने दोनों कक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की।
10वीं कक्षा में सौम्या ने 96% अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया, जबकि आफिया ने 90% के साथ दूसरा और सारा ने 89% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंतशा (85%) और अब्दुल मुईद (84%) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वहीं, 12वीं कक्षा में अलीना ने 86.4% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। सुहैल शमशी ने 78.4% के साथ दूसरा और इकरा ने 76.2% अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने कहा कि इस परीक्षा परिणाम से साफ होता है कि यह शिक्षकों की मेहनत, अभिभावकों का सहयोग और छात्रों की लगन का परिणाम है। वे अपने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं और उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुँचने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने दर्शा दिया है कि अनुशासन, समर्पण और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। यह सफलता हमारे लिए प्रेरणा है। एकेडमी हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी उत्कृष्ट परिणामों के साथ आगे बढ़ने की दिशा में कार्यरत रहेगी।

















































