नलकूप पर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
नलकूप पर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
कैराना। एक सप्ताह पूर्व ग्राम घिस्सूगढ़ में नलकूप पर हुई चोरी के प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी किये गए स्टार्टर व केबिल तार आदि को बेचकर प्राप्त की गई नकदी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है।
विगत 30 अप्रैल की रात्रि ग्राम घिस्सूगढ़ में अज्ञात चोरों ने किसान फरमान में नलकूप से स्टार्टर व केबिल तार आदि चोरी कर लिया था। घटना के सम्बंध में कैराना कोतवाली पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना का अनावरण करके चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए थे। बुधवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने नलकूप पर हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी करके बेचे गए स्टार्टर व केबिल तार से प्राप्त नकदी के 560 रुपये बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता तसव्वर उर्फ गोला निवासी ग्राम मन्नामाजरा बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान करके उसे जेल भेज दिया है।

















































