सवा 22 लाख रुपये की साइबर ठगी, मामला दर्ज
सवा 22 लाख रुपये की साइबर ठगी, मामला दर्ज
कैराना। टास्क पूरा करके पैसे कमाने का लालच देकर एक ठग ने नेट बैंकिंग के माध्यम से सवा 22 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित आसिफ अली की शिकायत पर साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला आलकलां में रहने वाले आसिफ अली को 11 अप्रैल को एक टेलीग्राम चैनल के जरिए मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि यदि वह एक खास टास्क पूरा करता है, तो उसे अच्छे पैसे मिलेंगे। लालच में आकर उसने 15 अप्रैल को अपने पेयटीएम से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 16 अप्रैल को उसने तीन किस्तों में 50 हजार और दो बार 25-25 हजार रुपये और ट्रांसफर किए।
बाद में, 17 अप्रैल को उसने ठग के खाते में दो किस्तों में 4.5 लाख रुपये और 6,78,242 रुपये आरटीजीएस द्वारा भेजे। इसी बीच, 16 अप्रैल को उसने 10 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ठग के खाते में भेज दिए। जब उसने ठग से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।
आसिफ अली ने 3 मई को साइबर थाना शामली में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे ठग की तलाश में जुट गए हैं और इस तरह की ठगी से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएंगे।
आसिफ अली की कहानी एक चेतावनी है कि लोगों को ऑनलाइन गतिविधियों में सतर्क रहना चाहिए और ऐसे लालच भरे ऑफर्स से बचना चाहिए।

















































