घर में घुसकर किया गया हमला, धारदार हथियारों से मारपीट
घर में घुसकर किया गया हमला, धारदार हथियारों से मारपीट
कैराना। नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी शराफत खां ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है कि 22 अप्रैल की शाम करीब पांच बजे उसका भतीजा फैसल खां कपड़े की दुकान से अपने घर लौट रहा था। मीना मार्किट मोड़ पर कामिल और सादिक, जो अफगानान के निवासी हैं, बुलेट पर तेज गति से आए और फैसल को टक्कर मार दी। इस दौरान कहासुनी होने पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।
शाम साढ़े सात बजे, शराफत खां के बेटे आफताब, शारिब और भतीजे फैसल तथा अफजल अपनी बैठक में बैठे हुए थे। इसी बीच, कासिम खां, काशिक खां, शाहनवाज खां, नवाज खां, शहवर खां और सादिक, सभी मोहल्ला अफगानान के निवासी, लाठी, डंडे और धारदार हथियार लेकर आए। आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए चारों के साथ मारपीट की। बाद में मोहल्ले के लोगों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग गये। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

















































