सफर हज के लिए बीवी और माँ के साथ निकले शकील इदरीसी”
सफर हज के लिए बीवी और माँ के साथ निकले शकील इदरीसी”
ग़ाज़ियाबाद लोनी।। सफर हज का सिलसिला शुरू हो गया है। लोनी मुस्तफाबाद से शकील इदरीसी अपनी पत्नी एवं माँ के साथ हज पर जा रहे हैं। 1 मई को दिल्ली से उनकी उड़ान भरी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मुलाकात की, जिसके बाद खुशी के माहौल में सफर हज के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सभी की आंखों में आंसू थे, जो इस खास मौके की खुशी और भावनाओं को दर्शा रहे थे।
गुरुवार को जनपद गाजियाबाद की लोनी मुस्तफाबाद कॉलोनी से शकील इदरीसी अपनी पत्नी और माँ के साथ हज के लिए निकले। उन्होंने सभी मिलने वालों को फुल मलाई पहनाया और गले मिलते हुए विदाई दी। तमाम लोगों ने उनसे दुआओं का आग्रह किया। हज का यह मुकद्दस सफर शुरू हो चुका है और जाने वालों से मुलाकात का सिलसिला भी जारी है।

















































