सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सपा का ज्ञापन – रविन्द्र प्रधान जोगी
विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका – रविन्द्र प्रधान जोगी

शामली – समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान और सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय पर सपा नेताओं द्वारा रामजीलाल सुमन, सपा सांसद की सुरक्षा के लिए महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस ज्ञापन में जनपद शामली के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के तहत रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश उपाध्यक्ष) के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष जलालाबाद मो. हम्माद द्वारा उपजिलाधिकारी एस.डी.एम. हामिद अख्तर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में 27 अप्रैल की घटना का उल्लेख किया गया, जिसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हाईवे पर टायर फेंकने के कारण दर्जनों गाड़ियाँ दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इसके साथ ही करणी सेना द्वारा सोशल मीडिया पर भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी देने का भी जिक्र किया गया।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि महामहिम राष्ट्रपति इस स्थिति का संज्ञान लें और करणी सेना जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएँ, ताकि पिछड़ा, दलित, और मुस्लिम समाज के बीच नफरत का संदेश फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा, सपा सांसद की सुरक्षा के लिए उन्हें Z+ सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गई।
सपा नेता रविन्द्र प्रधान जोगी ने कहा कि आंदोलन सरकार को जागरूक करने में विपक्ष की अहम भूमिका निभाता है और यह विपक्ष का एक महत्वपूर्ण राजनीतिक हिस्सा है। इस दौरान मो. हम्माद, डॉ. अनुज सैनी, गौरव जोगी, अंजू और दिलबहार मनिहार भी उपस्थित रहे।

















































