मंदिरों में लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा कुर्सियों का वितरण 

  •  मंदिरों में लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा कुर्सियों का वितरण

शामली। गुरुवार को लायंस क्लब शामली दोआब ने 21 मंदिरों में भक्तों के विश्राम के लिए 105 कुर्सियों का वितरण करने का आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के चेयरमैन अरविन्द संगल और जोन चेयरमैन सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि भक्तों के आराम के लिए अच्छी गुणवत्ता की कुर्सियों का दान करना एक सार्थक पहल है। पुण्य दिवस पर सनातन धर्म की परंपरा दान देने की है, और लायंस क्लब शामली दोआब इस परंपरा को पूरी तत्परता से निभा रहा है। इस कार्यक्रम का खर्च क्लब के सदस्यों द्वारा उठाया जाएगा।

कुल 10 मंदिरों को पांच-पांच कुर्सियां वितरित की जाएंगी, जिनमें प्रमुख मंदिर शामिल हैं: श्री शाकुंभरी देवी मंदिर (अट्ठा वाला), श्री सत्यनारायण मंदिर (दुर्गा रेलवे रोड), श्री शिव दुर्गा मंदिर (शिव गंज), श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (सती वाला), श्री गोरखनाथ जाहरवीर मंदिर (गगन विहार), और श्री नाथ महादेव मंदिर (बरखंडी) आदि।

इस अवसर पर सदस्य रजत अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, सचिन गोयल, नीरज गर्ग, सोमेश गर्ग, और राहुल अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *