जलालाबाद में प्लॉट पर अवैध कब्जे का मामला”

जलालाबाद में प्लॉट पर अवैध कब्जे का मामला”

जलालाबाद। जलालाबाद देहात के दुलावा मार्ग पर आबादी के निकट एक प्लॉट को लेकर पूर्व सभासद नाजिम मलिक और महबूब खान के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। नाजिम मलिक ने इस मामले को लेकर पुलिस थाने में तहरीर दी है।

नाजिम ने आरोप लगाया कि महबूब खान और उनका पक्ष उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महबूब खान के पक्ष ने रात में प्लॉट पर झोपड़ी बना ली, जबकि पुलिस द्वारा उन्हें प्लॉट पर कोई कार्य न करने के निर्देश दिए गए थे। जब नाजिम मलिक ने सुबह झोपड़ी को देखा, तो उन्होंने उसे हटाकर नींव भरने का काम शुरू कर दिया।

इस विवाद को लेकर जब स्थिति बिगड़ी, तो मौके पर पुलिस को बुलाया गया। थाना प्रभारी विजेंद्र रावत ने राजस्व विभाग के लेखपाल को मौके पर पैमाइश कराने के निर्देश दिए। चकबंदी लेखपाल विजय राठी और हल्का लेखपाल कुलवंत चौहान भी मौके पर पहुंचे, लेकिन राजस्व अभिलेख उपलब्ध न होने के कारण पैमाइश अगले शुक्रवार को करने का निर्णय लिया गया।

नाजिम मलिक का कहना है कि उनके पिता शमीम मलिक ने खसरा संख्या 3400 और 3401 में सन 2005 में 1630 मीटर भूमि का एक तिहाई भाग खरीदा था, जबकि महबूब खान का बैनामा अन्य खसरा संख्या में है। नाजिम का आरोप है कि महबूब खान उनके प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

थाना प्रभारी विजेंद्र रावत ने बताया कि लेखपाल को पैमाइश के निर्देश दिए गए हैं, और इसके आधार पर मामले का समाधान किया जाएगा। शनिवार को थाना दिवस में दोनों पक्षों के विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *