आईसीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम किए घोषित
आईसीएसई बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम किए घोषित

जिले में हाईस्कूल में कार्तिक बंसल और इंटरमीडिएट में अवनि शर्मा ने हासिल किया शीर्ष स्थान
शामली। बुधवार को आईसीएसई बोर्ड के एकमात्र सेंट फ्रांसिस स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। हाईस्कूल में कार्तिक बंसल ने 68.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया, जबकि इंटरमीडिएट में अवनि शर्मा ने 66 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के आईसीएसई बोर्ड के परिणामों के घोषित होने के साथ ही जिले के छात्रों में खुशी का माहौल बना रहा। सेंट फ्रांसिस स्कूल में जश्न का माहौल रहा, क्योंकि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में कार्तिक बंसल ने 68.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, इंटर में अवनि शर्मा ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल रही।
इसके अतिरिक्त, हाईस्कूल में रिद्धि मित्तल ने 68 प्रतिशत, अभिनव सैनी ने 67.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः दूसरी और तीसरी स्थिति प्राप्त की। इंटर में वंश भारद्वाज ने 64.4 प्रतिशत, जिया ने 64.25 प्रतिशत और आरव चौधरी ने 64.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग में दूसरी और तीसरी स्थिति हासिल की। मानविकी वर्ग में वंश चौधरी ने 65.5 प्रतिशत, अर्पित देशवाल ने 63.75 प्रतिशत और अकांशा मलिक ने 62.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स में राघव सिंघल ने 86.75 प्रतिशत, कृष्णा अग्रवाल ने 85 प्रतिशत और शिवानी गर्ग ने 82.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने-अपने विषयों में शीर्ष स्थान हासिल किया।
इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।校园 के प्रत्येक कोने में छात्र एक-दूसरे को बधाई देने के लिए मिठाई ले आए थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अभिभावकों को दिया। छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी खुशियां साझा कीं।

















































