जानलेवा हमले के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जेल रवाना
जानलेवा हमले के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार, जेल रवाना
कैराना। कोतवाली पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे पिता-पुत्र को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
विगत 18 अप्रैल को प्रविन्द्र उर्फ प्रवीण निवासी ग्राम बरनावी ने गांव के ही पिता-पुत्र समेत चार लोगो के खिलाफ गाली-गलौच व जानलेवा हमला करने के आरोप में स्थानीय कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया था। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना में लिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए थे। बुधवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मामले में नामजद इसरार व उसके पुत्र शकील को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस इससे पूर्व घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को जेल रवाना कर चुकी है।

















































