वेल्डिंग की आड़ में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री

वेल्डिंग की आड़ में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री

मौके से 315 बोर के 6 अवैध तमंचे, 4 जिंदा कारतूस तथा तमंचे बनाने के छोटे-बड़े उपकरण बरामद हुए, गढ़ी पुख्ता निवासी दो ग्राहकों के साथ गिरफ्तार किया गया ऊन का दुकानदार
झिंझाना। थाने की ऊन पुलिस चौकी इंचार्ज राकेश सिंह ने वैल्डिंग की आड़ में शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। यह शस्त्र फैक्ट्री वेल्डिंग के काम की आड़ में अक्सर रात में चोरी छिपे चलाई जा रही थी। गिरफ्तार लोगों में फैक्ट्री संचालक और गढ़ी पुख्ता कस्बे के निवासी दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो तमंचे खरीदने दुकान पर आए थे। इस शस्त्र फैक्ट्री से आधा दर्जन अवैध तमंचे और अध् ाबने तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस और अवैध हथियारों को बनाने के

उपकरण बरामद करने का दावा किया गया है। पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम ने शामली अपने कार्यालय में इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

एक प्रेस नोट के माध्यम से और पूरे मामले का खुलासा करते हुए शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि ऊन पुलिस चौकी के कस्बा ऊन के मौहल्ला सुभाष नगर निवासी शफीक पुत्र मजीद की ऊन मे सरकारी अस्पताल के पास वेल्डिंग की दुकान है। मजीद अक्सर रात में चौरी छिपे दुकान खोल कर अवैध तमंचे बनाने का काम करता

था, उस समय दुकान के किवाड् बंद रखता था। गढ़ी पुख्ता कस्बे के मोहल्ला रविदासू पुरी निवासी अजहर पुत्र नवाब और आरिस पुत्र यामीन इन दोनों ग्राहकों द्वारा तमंचे खरीदते समय इस मामले का पता चला। तभी ऊन चौकी इंचार्ज राकेश सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ३१५ बोर के ६ अवैध तमचे, ४ जिंदा कारतूस, कुछ अध् बने तमंचे, तथा तमंचे बनाने के बहुत सारे छोटे-बड़े उपकरण बरामद किये है। इस तमंचा फैक्ट्री को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अध् ीिक्षक ने २५००० का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *