मनचलों का आतंक पटाखा बाइकों पर सवार युवा छात्राओं से करते हैं छेडछाड

मनचलों का आतंक पटाखा बाइकों पर सवार युवा छात्राओं से करते हैं छेडछाड

बालिका कालेजों व कोचिंग सेंटरों की छुट्टी के समय मचाते हैं उत्पात

शामली । शामली नगर पालिका के वार्ड सभासद निशिकांत संगल ने बालिका इंटर कालेजों व कोचिंग सेंटरों की छुट्टी के समय पटाखा छोडने वाली बाइकों पर सवार युवकों द्वारा छात्राओं से छेडछाड व फब्तियां कसने के चलते पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए नगर पालिका के वार्ड सभासद निशिकांत संगल ने बताया कि शहर के मिल रोड स्थित बालिका इंटर कालेज, तालाब रोड स्थित स्कूल व मंडी गांधीगंज स्थित कोचिंग सेंटरों की छुट्टी के समय कुछ शरारती युवा पटाखा छोडने वाली बाइकों पर सवार होकर तेजी से निकलते हैं तथा घरों को लौट रही छात्राओं के साथ छेडछाड व अश्लील फब्तियां कसते हैं जिससे छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत सी बाइकों पर नंबर प्लेट भी नहीं होती, एक बाइक पर तीन-चार युवक बैठकर उत्पात मचाते हैं। सभासद ने पुलिस से ऐसे बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

मनचलों के आतंक के चलते छात्राएं अपने मुंह को नीचे करके चलने के लिए मजबूर हो रही है यदि पुलिस द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इन शरारती मनचलों का आतंक और भी बढ़ जायेगा। योगी सरकार बहन बेटियों, महिलाओं की सुरक्षा का दावा करती हैं लेकिन शामली में मनचलों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। उधर पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *