कैराना में हिन्दू मुस्लिम लोगों ने निकाला कैंडल मार्च पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
पहलगाम में हुए हमले का विरोध कैराना में हिन्दू मुस्लिम ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे
कैराना। शनिवार कस्बे के चौक बाजार में शाम को भारतीय जनता पार्टी व व्यापारियों ने संयुक्त रूप से पहलगाम में हुए हमले का विरोध करते हुए कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में हिन्दू मुस्लिम लोगों ने हाथों में मोमबती लेकर पहलगाम में हुए हमले का विरोध किया और केन्द्र सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अतुल मित्तल, दामोदर सैनी, अवधेश मित्तल, डॉक्टर श्रीपाल कश्यप, धर्मवीर वाल्मीकि, मनोज कुमार, गयूर चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल, महामंत्री अनुज मित्तल, संदीप शर्मा, संजय राजवंशी, राकेश गोयल, आशीष सैनी, शौकीन अंसारी, फैजान अहमद, अनिल कुमार, रामकुमार सिंहल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

















































