जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजना का विधायक थानाभवन ने किया निरीक्षण
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजना का विधायक थानाभवन ने किया निरीक्षण
शामली। विधायक थानाभवन
अशरफ अली द्वारा आज भारत सरकार की अतिमहत्वाकांशी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद के विकास खण्ड थानाभवन के ग्राम बाबरी में निर्माणाधीन बाबरी रघुनाथपुर में २३३४ पेयजल कनैक्शनों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिसके लिए २७.४३ कि०मी० पाइप लाइन बिछायी गयी है। इस दौरान माननीय विधायक जी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों से वार्तालाप कर भौतिक होने वाली लिकेजो व अन्य कर्मियों का निराकरण तत्काल किया जाये। सौलर सैट से पम्प संचालन व वाटर रिचार्ज यूनिट के कार्य की विधायक जी ने प्रशंसा की। इस दौरान मा० विधायक जी ने जल निगम (ग्रामीण) के अधिकारियोंध
यामीण जल आपूर्ति विभाग) बाबरी, उत्तर प्रदेश, पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता श्री फूल सिंह यादव द्वारा उन्हें बताया गया कि यह पेयजल योजना रु० ८६३.७० लाख की लागत से तैयार की गयी है जिसमें एक नया उच्च जलाशय ५०० कि०ली० क्षमता का बनाया गया है तथा एक ४०० कि०ली० क्षमता पूर्व निर्मित उच्च जलाशय है। योजना के अन्तर्गत ग्राम बाबरी व इसके मजरे सूरजपुर व रुप से योजना का सत्यापन किया गया। विधायक द्वारा बताया गया कि पेयजल योजना ग्रामवासियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है तथा पृथ्वी पर पेयजल एक सीमित मात्रा में है इसलिए हमें इस पेयजल की बरबादी नहीं करनी है। वर्तमान में पेयजल का संरक्षण हमारे स्वयं के लिए व हमारी आने वाली पीडी के लिए अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) से कहा कि योजना में कर्मचारियों की प्रशंसा व निरन्तर पेयजल आपूर्ति के लिए उत्साहवध नि किया। इस मौके पर सहायक अभियन्ता श्री अमित कुमार, जूनियर इंजीनियर श्री अरविन्द कुमार, श्री कपिल शर्मा, डौं०पी०एम०यू० से जिला समन्वयक श्री संजय कुमार, आई०एस०ए० काडिनेटर श्री पवन प्रकाश, टी०पी०आई० से डी०पी०एम० श्री अभिषेक कुमार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहैं।

















































