घर में घुसकर हमला करने व कपड़े फाड़ने का आरोप
घर में घुसकर हमला करने व कपड़े फाड़ने का आरोप
कैराना। मोहल्ला छड़ियान निवासी महिला ने सगे भाइयों समेत आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर हमला करने तथा कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
कस्बे के मोहल्ला छड़ियान निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे उसका पुत्र सलमान अपने साथी रिजवान के साथ मकान के सामने बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही सगे भाइयों समेत आधा दर्जन लोग ईंट, कुल्हाड़ी, धारदार हथियार आदि से लैस होकर वहां पहुंचे। आरोपियों ने आते ही उसके पुत्र सलमान व रिजवान पर हमला कर दिया, जिसमें वह दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंची। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौच व मारपीट की। पीड़िता ने आरोपियों पर अश्लील हरकत करने तथा कपड़े फाड़ने का आरोप भी लगाया है। वहीं, पुलिस ने तहरीर प्राप्त करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

















































