पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पुतले फूंके, कैंडल जलाकर जताया रोष
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पुतले फूंके, कैंडल जलाकर जताया रोष

शामली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया। शहरवासियों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग आयोजन कर आतंकवाद के पुतले फूंके और केन्द्र सरकार से हमले का जवाब देने की मांग की। हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने सुभाष चौक पर कैंडल जलाकर रोष प्रकट किया गया।
शहर के शिव मूर्ति सुभाष चौक पर हिन्दू युवा वाहिनी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष कुलदीप गौड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकवादियों का पुतला फूंका। हमले में मृतकों की आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री आपने पुलवामा हमले का बदला लेकर देश-विदेश के नागरिको को अपना ५६ इंच का सीना दिखाया था, आज मृतको के परिवार जन व समस्त देशवासियों को आपसे उसी तरह की कार्यवाही की अपेक्षा है। उन्होंने कहा उम्मीद है, कि इस तरह के कार्यरता भरे कार्य को करने वाले जिहादी आंतकवादी जामीदोज करेंगे। इस अवसर पर संदीप उपाध्याय, सुरेश बजाज, जगत सिंह, अमन नामदेव, अमित राणा, अनुज राणा, रोशन, महेन्द्र सैनी, हंस कुमार, सोम सिंह, सुनील चंदेलिया, अमित कुमार, प्रमोद कुमार कल्याण, सुशील विश्वकर्मा, थारा प्रथान, सतेन्द्र प्रधान आदि उपस्थित थे।
उधर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्याओं पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए फव्वारा चौक पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका। उन्होंने प्रधानमंत्री से देश में आतंक फैलाने के आरोपी पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर विशाल निर्वाल, उपेन्द्र द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

















































