शामली में 19.580 किग्रा. गेहूं की औसत उपज
शामली। जनपद शामली में इस सीजन में क्रॉप कटिंग में 19.580 किग्रा. गेहूं की औसत उपज प्राप्त हुई।
वर्तमान रबी सीजन की क्रॉप कटिंग बुधवार को ग्राम बलवा गूजरान में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की निगरानी में कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम ने चयनित ख.सं.-133, किसान मनव्वर हसन पुत्र जाबिर के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग करायी गई। उक्त चयनित प्रयोगाधीन खेत का क्षेत्रफल 0.2730 हेक्टेयर में चयनित प्लांट 43.30 वर्ग मीटर भूमि में 19.580 किग्रा, गेहूं की उपज पाई गई। जिसके अनुसार 45.23 कुंतल प्रति हेक्टेयर गेहूं की औसत उपज पायी गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विनय प्रताप सिंह भदौरिया, प्र. सहायक सांख्यिकी अधिकारी संजीव वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुनील दत्त, लेखपाल मनोज कुमार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड जिला समन्वयक अभिषेक सिंह, तहसील समन्वयक राम मनोरथ आदि उपस्थित रहे।

















































