सड़क हादसे में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सड़क हादसे में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैराना। एक दिन पूर्व गांव भूरा में सड़क हादसे में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
विगत रविवार को हरियाणा के पानीपत की शिवनगर कॉलोनी निवासी आरती अपनी छोटी बहन अन्नू व सहेली रिंकी के साथ पानीपत से स्कूटी पर सवार होकर गांव भूरा में अपने मुंहबोले भाई प्रवीण की पुत्री के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। दोपहर करीब एक बजे कस्बे के कैराना-झिंझाना मार्ग पर गांव भूरा के सामने स्थित मंदिर तिराहे पर कैराना की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी थी। हादसे में आरती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि स्कूटी चला रही रिंकी व बीच में बैठी अन्नू घायल हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने पंचायतनामे की प्रक्रिया पूर्ण करके मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं, मृतका के भाई राजू निवासी जनपद कासगंज उत्तर-प्रदेश ने आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

















































